
BB15 की ट्रॉफी हारकर भी जीत लिए लाखों दिल, गुरु को दी मात, Pratik Sehajpal की वो बातें जो हमेशा की जाएंगी याद
AajTak
फैंस से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक, ज्यादातर लोग विनर को बधाई देने के बजाए शो के फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें ही अपना विनर बता रहे हैं. यह देखकर हम तो सिर्फ यही कह सकते हैं कि भले ही तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर हैं, लेकिन फैंस के विनर तो अभी भी प्रतीक सहजपाल ही हैं.
हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं! प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के वही बाजीगार बन चुके हैं, जिन्होंने ट्रॉफी हारकर भी विनर से ज्यादा प्यार और सपोर्ट अपने नाम कर लिया है. कलर्स ने भले ही तेजस्वी प्रकाश को इस सीजन का विनर बना दिया, लेकिन असल मायनों में एक सच्चा विनर वही होता है, जो फैंस के दिलों पर राज करता है. पूरा देश इस बात का गवाह बन रहा है कि फैंस का बेशुमार प्यार और सपोर्ट हारने के बावजूद भी प्रतीक सहजपाल को मिल रहा है.
फैंस से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक, ज्यादातर लोग विनर को बधाई देने के बजाए शो के फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें ही अपना विनर बता रहे हैं. यह देखकर हम तो सिर्फ यही कह सकते हैं कि भले ही तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर हैं, लेकिन फैंस के विनर तो अभी भी प्रतीक सहजपाल ही हैं. आज इस खास मौके पर हम आपको प्रतीक सहजपाल कि उन खूबियों से रुबरु करेंगे, जिसकी वजह से आज वो हर किसी के फेवरेट बन गए हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












