
BB: 50 लाख की प्राइज मनी वापस पाने का आखिरी मौका, VIP-नॉन VIP में कौन मारेगा बाजी?
AajTak
नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें प्राइज मनी के लिए वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों को आपस में लड़ते दिखाया गया है. टास्क के अंत में मालूम पड़ेगा कि वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों में से प्राइज मनी जीतने के लिए कौन बाजी मारेगा.
बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. घरवालों को अपनी जीरो पड़ी प्राइज मनी को फिर से हासिल करने का आखिरी मौका मिलने वाला है. इसके लिए बिग बॉस ने टास्क दिया है. जिसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच बड़ी जंग छिड़ती दिख रही है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












