
BB: सलमान खान के शो में बड़ा हंगामा, कंटेस्टेंट ने दी घर जलाने की धमकी, टेंशन में Rakhi Sawant
AajTak
अपने खिलाफ माहौल बनता देख अभिजीत बिचुकले ने आपा खो दिया है. प्रोमो में दिखाया गया है कैसे अभिजीत ने घर को जलाने की धमकी दी है. उन्हें घरवाले गेम से आउट करने की कोशिश कर रहे थे. इससे बौखलाकर अभिजीत ये फैसला नहीं मानते. गुस्से में अभिजीत कहते सुने गए कि मैं जला दूंगा फिर घर अभी.
बिग बॉस सीजन 15 फिनाले से बस चार हफ्ते दूर है. राखी सावंत को फिनाले का टिकट मिल चुका है. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस एक और खिलाड़ी को टिकट टू फिनाले का दावेदार बनने का मौका देंगे. फिनाले वीक की मंजिल तक पहुंचने के लिए घर में बड़ा हंगामा हो गया है.
More Related News













