
BB: शमिता की गर्दन पर राकेश ने बनाया टैटू-दी मसाज, KISS के बाद 'इश्क वाला लव' पर रोमांटिक डांस
AajTak
टास्क में सभी लड़कों ने बहुत अच्छी तरह लड़कियों की खातिर की. उनका मेकअप भी किया. वहीं शो के सबसे अडोरेबल कनेक्शन शमिता शेट्टी और राकेश बापट की भी इस टास्क में खास बॉन्डिंग दिखाई दी.
लड़ाई- झगड़ों और तमाम ड्रामा के बाद बिग बॉस के घर में बीते दिन काफी प्यार नजर आया. दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था, जिसमें घर के सभी लड़कों को अपने कनेक्शन लड़कियों को स्पेशल महसूस कराना था. टास्क में सभी लड़कों ने बहुत अच्छी तरह लड़कियों की खातिर की. उनका मेकअप भी किया. वहीं शो के सबसे अडोरेबल कनेक्शन शमिता शेट्टी और राकेश बापट की भी इस टास्क में खास बॉन्डिंग दिखाई दी.More Related News













