
BB: बॉडीशेम हुए शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट पर भड़कीं गर्लफ्रेंड कशिश, सलमान से लगाई गुहार
AajTak
बिग बॉस में शहबाज बदेशा को फरहाना भट्ट ने बॉडी शेम किया. इस पर उनकी गर्लफ्रेंड काशिश ने कड़ी नाराजगी जताई और बिग बॉस से कार्रवाई की मांग की. कशिश ने ये भी कहा कि बार-बार ऐसी बातें सुनना किसी के भी आत्मसम्मान के लिए तकलीफदेह है.
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा के लुक्स और पर्सनैलिटी पर आपत्तिजनक कमेंट किया गया. शहबाज अपने बारे में इस तरह की बातें सुनकर चौंक भी पड़े. फरहाना भट्ट ने एक बहसबाजी के दौरान शहबाज को 'गंजा' और 'गेंडा' कहकर बॉडी शेम किया, जिससे शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल ने काफी नाराज हैं.
कशिश ने जताई नाराजगी
कशिश ने शहबाज को सपोर्ट करते हुए एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने सलमान खान, बिग बॉस और जियो हॉटस्टार रिएलिटी के पेज को टैग करते हुए अपनी बात कही.
कशिश ने लिखा- “हर कोई बॉडी शेमिंग के खिलाफ बोलता है, लेकिन जब यही चीज बिग बॉस के घर में होती है, तो कोई कुछ नहीं कहता. आज शहबाज को अपमानित किया गया, और किसी ने उनका साथ नहीं दिया. मैं बिग बॉस और सलमान सर से अनुरोध करती हूं कि इस तरह की हरकत करने वालों को वीकेंड का वार में जरूर टोका जाए.”
शहबाज हुए बॉडीशेम का शिकार
दरअसल, फरहाना घर के काम, खासकर बर्तन धोने और वॉशरूम साफ करने से इनकार कर रही थीं. इस पर शो के कप्तान अमाल मलिक, जो शहबाज के अच्छे दोस्त भी हैं, ने उन्हें फटकार लगाई. जब शहबाज ने फरहाना से कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाएं और ड्रामा न करें, तो फरहाना ने पलटकर अपमानजनक टिप्पणी कर दी- “तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं… गेंडा है तू, गेंडा.”

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









