
Bappi Lahiri death: जब सोने से लदे बप्पी दा को देखकर बोले राज कुमार, 'बस मंगलसूत्र की कमी है'
AajTak
बप्पी लाहिड़ी के गोल्ड प्रेम से कई लोग इम्प्रेस होते थे, तो कई उन्हें ताना भी मारते थे. बप्पी दा को ताना मारने वालों लीजेंडरी एक्टर राज कुमार का नाम भी शामिल है. क्लास और स्टाइल के प्रतीक राज कुमार को बप्पी लाहिड़ी का गोल्ड कलेक्शन खास भाता नहीं था. इसीलिए एक दिन उन्होंने भरी महफिल में बप्पी को ताना मार दिया था.
आइकॉनिक सिंगर और गोल्ड मैन बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर, म्यूजिक इंडस्ट्री के उनके साथी कलाकार और फैंस बप्पी लाहिड़ी को याद कर रहे हैं. साथ ही उनके अचानक हुए निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को जबरदस्त गाने दिए हैं, साथ ही उन्हें अपने गोल्ड कलेक्शन के लिए भी जाना गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












