
Bappi Lahiri की तरह खूब Gold पहनती हैं Afsana Khan, सिंगर की अधूरी रह गई यह इच्छा
AajTak
होस्ट सलमान खान के साथ बप्पी दा ने कई स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए थे. पार्टिसिपेंट्स के साथ बप्पी दा की काफी बातचीत भी हुई थी. इन कंटेस्टेंट्स में सिंगर अफसाना खान भी थीं. बप्पी दा से इन्होंने मुलाकात की थी और बातचीत कर वह काफी खुश हुई थीं.
म्यूजिक की दुनिया शोक में डूबी हुई नजर आ रही है. सिंगर-कंपोजर बप्पी लाहिड़ी 15 फरवरी के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए. मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. सिंगर के निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया. पिछले महीने ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में बप्पी दा नजर आए थे. शो में इन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. वह अपने पोते संग इस शो का हिस्सा बने थे. होस्ट सलमान खान के साथ बप्पी दा ने कई स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए थे. पार्टिसिपेंट्स के साथ बप्पी दा की काफी बातचीत भी हुई थी. इन कंटेस्टेंट्स में सिंगर अफसाना खान भी थीं. बप्पी दा से इन्होंने मुलाकात की थी और बातचीत कर वह काफी खुश हुई थीं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












