
Babita Ji ने किया विद्या बालन के सुपरहिट गाने पर शानदार डांस, VIDEO
AajTak
शो में अब उनकी वाइफ दया बेन का किरदार पिछले कुछ सालों से खाली पड़ा है. ऐसे में फैंस जेठालाल और बबिता जी की केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. ये जोड़ी भी फैंस को कभी निराश नहीं करती. शो में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पोस्ट्स से सरप्राइज कर देती हैं.
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनोरंजन लंबे वक्त से करता आ रहा है. शो के लगभग सभी किरदारों को फैंस पसंद करते हैं और सभी किरदारों का अपना अलग फैन बेस है. शो में अगर लीड कैरेक्टर जेठालाल हैं तो उनके किरदार का आकर्षण बबिता जी संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है. शो में अब उनकी वाइफ दया बेन का किरदार पिछले कुछ सालों से खाली पड़ा है. ऐसे में फैंस जेठालाल और बबिता जी की केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. ये जोड़ी भी फैंस को कभी निराश नहीं करती. शो में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पोस्ट्स से सरप्राइज कर देती हैं.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












