
Apple Event 2025: iPhone 17 से Watch Series 11 तक, कल होंगे ये बड़े ऐलान
AajTak
Apple Event 2025 कल रात को 10:30 बजे से शुरू होगा. कंपनी का यह एक बड़ा इवेंट है, जिसमें कंपनी न्यू iPhone लाइनअप, न्यू स्मार्टवॉच, AirPods आदि को अनवील करेगी. साथ ही इस लॉन्चिंग के बाद iOS 26 का स्टेबल वर्जन जारी होगा. इस बार कंपनी करीब 9 प्रोडक्ट को अनवील कर सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Apple 9 सितंबर यानी कल अपने एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी न्यू iPhone 17 लाइनअप, Apple AirPods और Apple Watch Series 11 को लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट के दौरान कुल 9 प्रोडक्ट को अनवील किया जा सकता है.
मैं एप्पल इवेंट 2025 कहां देख सकता/सकती हूं?
भारतीय समयनुसार ये इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को मुफ्त में ऐपल पोर्टल, Youtube और ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स पर देखा जा सकेगा.
Apple iPhone 17 सीरीज अनवील होगी
Apple के इस बड़े इवेंट के दौरान न्यू आईफोन 17 सीरीज को अनवील किया जाएगा. इसमें टोटल चार मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा, जैसा कि बीते साल भी किया था.
iPhone 17 में 120Hz ProMotion डिस्प्ले का यूज जाएगा, इससे पहले स्टैंडर्ड वेरिएंट में 60Hz रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. कंपनी न्यू चिपसेट के साथ नए AI फीचर्स को भी शामिल कर सकती है.

परमाणु बम और इसके विस्फोट के विनाशकारी प्रभाव की काफी चर्चा होती रहती है. दुनिया में काफी कम लोग बचे हैं, जिन्होंने ऐसी किसी घटना का प्रत्यक्ष अनुभव किया हो. उस वक्त के सोवियत रूस और मौजूदा समय में यूक्रेन में स्थित चेर्नोबिल में हुई परमाणु दुर्घटना में बचे ऐसे ही एक शख्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि तब उनके बॉडी पर इसका क्या असर हुआ था.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.









