
Anupamaa written update 17 december: मालविका-अनुज को गले लगता देख शाह हाउस को लगा शॉक
AajTak
शो में मालविका की एंट्री अब हो चुकी है. वनराज की नई बिजनेस पार्टनर और अनुज के साथ मालविका के रिश्ते को देखकर शाह हाउस और अनुपमा को शॉक लगता हैं.
Anupamaa written update 17 december: आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और शाह फैमिली के पार्टी में पहुंचने से होती है. अभी तक किसी को भी नहीं पता कि वनराज का इस पार्टी के पीछे प्लान क्या है. अनुपमा अनुज से दवाइयों के लिए पूछती हैं. दवाई न लेने के लिए अनुज को डांट भी पड़ती है. उसके बाद अनुज कहते है मुझे ऐसा लग रहा है अब में सिंगल नही रहा वहीं अनुपमा शर्माने लगती हैं अनुपमा कॉल कट करती हैं सामने से काव्या आ जाती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












