
Anupamaa Written Update 14 Dec: अनुपमा को हुआ अनुज से प्यार, लेकिन मालविका की एंट्री से टूट न जाए रिश्ता
AajTak
अनुपमा टीवी सीरियल में कहानी अब पलट चुकी है. अनुज के एक्सीडेंट के बाद से अनुपमा की जान निकल रही थी. इसी बीच वनराज ने अनुपमा को उनके प्यार का पूरी तरह एहसास करा दिया है.
Anupamaa Written Update: अनुज के होश में आते ही अनुपमा उन्हें गुंडो से लड़ने के लिए डांटने लगती हैं. उसके बाद अनुज मजाक में कहते हैं कि में कितना बेकार लग रहा हूं मेरे बाल भी नहीं बने हुए हैं इतने में अनुपमा अपने हाथों से अनुज के बाल बनाने लगती हैं और अनुज देखते रह जाते हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












