
Anupamaa: बुढ़ापे में नौकरी की तलाश में निकले बापूजी, देखकर फैंस हुए इमोशनल
AajTak
दर्शकों के चहेते शो अनुपमां में दिखाया जाएगा कि कैसे बा द्वारा बेेइज्जती होने पर बापूजी का दिल टूट जाने से वह नौकरी की तलाश में निकल जाते हैं. अनुपमा शो के फैंस भी बापूजी को टूटता देख बहुत दुखी हैं.
अनुपमां के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बापूजी अपनी पत्नी उनका अपमान करती हैं. बा, बापूजी से कहती हैं कि उन्होंने कभी भी बा के लिए और बच्चों के लिए कुछ नहीं किया है. आगे दिखाया जाएगा कि वनराज की वापसी को लेकर बा और काव्या बापूजी को लेने अनुपमा के घर पहुंचते हैं, लेकिन बापूजी वापस जाने से साफ इनकार कर देते हैं. बापूजी गुस्से में यह भी कह पड़ते हैं कि अगर वनराज पूछे तो बा वनराज से कह दें वह उनके लिए मर चुके हैं. I can't see Bapuji like this 🥺🥺 Please bring his smile back 😭😭 Arvind Sir was phenomenal today ❤️❤️#Anupamaa #MaAn
More Related News













