
Anupamaa की सास लीला ने पीसी सिल बट्टे पर चटनी, अनुज बोले- एक कटोरी मुझे भी
AajTak
सास-बहू सीरियल में काम करने वाले स्टार्स हर दिन काफी अच्छी कमाई करते हैं. एक एपिसोड के लिये इन्हें लाखों रुपये दिये जाते हैं. ये सब सोच कर लगता है कि ये लोग काफी हाईफाई लाइफ जीते होंगे. पर सच कहें, तो कई स्टार्स आपकी और हमारी तरह काफी सिंपल लाइफ जीते हैं.
टेलीविजन शोज में अनुपमा टीआरपी में लगातार नंबर वन हुआ है. सीरियल की कहानी दमदार और प्रोग्रेसिव है. इस सीरियल ने अगर जनता को एंटरटेन होने का मौका दिया, तो वहीं कई स्टार्स के करियर को नई उड़ान भी दी. इस शो में काम करने हर कलाकार घर-घर अपनी खास पहचान बना चुके हैं. इन्हीं में से एक अनुपमा की सास लीला शाह भी हैं.
More Related News













