
Anshula kapoor के बर्थडे पर Boney Kapoor ने चारों बच्चों संग शेयर की अनसीन फोटो, बेटी को बताया Genius
AajTak
थ्रोबैक फोटो में बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरी वंडरफुल बेटी. मेरी खूबसूरत बेबी, मेरा जीनियस बच्चा. अंशुला ने भी बिना देरी करे अपने पापा की इस लविंग पोस्ट पर अपना खास रिएक्शन दिया, अंशुला ने फोटो के कैप्शन में लिखा- लव यू डैड.
प्रोड्यूसर बोनी कपूर काफी खुश हैं, क्योंकि आज उनकी लाडली बेटी अंशुला कपूर का बर्थडे है. बोनी कपूर अपनी प्रिंसेस अंशुला के बर्थडे पर इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि जैसे ही रात में 12 बजे, उन्होंने तुरंत ही अपनी बेटी संग फोटो शेयर करके उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
More Related News













