
ANC सपोर्ट के साथ Huawei के ये नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, 5 नवंबर तक डिस्काउंट
AajTak
Huawei FreeBuds 4i ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इन्हें 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.
Huawei FreeBuds 4i ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इन्हें 10 घंटे तक चलाया जा सकता है. इनमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में अवेयरेस मोड के साथ डीप एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है.
Huawei FreeBuds 4i TWS ईयरफोन्स की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 27 अक्टूबर से Amazon से खरीद पाएंगे. ग्राहक इन ईयरफोन्स को कार्बन ब्लैक, सिरेमिक वाइट, रेड और सिल्वर फ्रॉस्ट वाले कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को 5 नवंबर तक इस प्रोडक्ट पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Huawei FreeBuds 4i के स्पेसिफिकेशन्स

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












