
Amarinder Singh Resigns: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब सीएम की रेस में इस नेता का नाम सबसे आगे
ABP News
Amarinder Singh Resigns: अमरिंदर सिंह ने आज पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह पंजाब के सीएम पद की कुर्सी पर कौन बैठेगा?
Punjab New CM Name: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. लोकसभा उपचुनाव 2017 में गुरदासपुर से सांसद बने. अबोहर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए. वे पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के बेटे हैं. उनकी गिनती पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है.
इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, राज्य में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू बतौर पंजाब के सीएम आलाकमान की पहली पसंद नहीं है. हालांकि, जाखड़ सिख चेहरा नहीं हैं.
