
Ahmedabad Plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर हरभजन-धवन का छलका दर्द, पठान ब्रदर्स भी दुखी... देखें क्रिकेटर्स के रिएक्शन
AajTak
Cricketers Reaction on Ahmedabad Plane crash: अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुए एअर इंडिया के प्लेन क्रैश हादसे पर तमाम क्रिकेटर्स के रिएक्शन भी सामने आए हैं. इनमें हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान शामिल हैं.
Cricketers Reaction on Ahmedabad Plane crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान (AI-171) 12 जून को दोपहर में क्रैश हो गया है.विमान में 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई नागरिक थे. इसके अलावा पायलट सहित केबिन क्रू के 12 सदस्य शामिले थे. विमान 12 जून को दोपहर करीब 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद के मेघानीनगर में क्रैश हुआ.
प्लेन ने करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद के एअरपोर्ट से उड़ान भरी थी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. अहमदाबाद एअरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया था. बहरहाल, इस हादसे पर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स के रिएक्शन सामने आए. इनमें हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान शामिल हैं.
Thoughts with every soul impacted by the crash near Meghani. Wishing strength and prayers to their loved ones. 🙏
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा- दुर्घटना में घायल और प्रभावित सभी लोगों के लिए मैं प्रार्थनाएं करता हूं. मेघानी के पास हुई इस हादसे में जिन लोगों के परिजनों के साथ हादसा हुआ है, उन्हें हम दिल से सांत्वना देते हैं. इरफान पठान ने एक्स पर लिखा- आज अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना से दिल बहुत दुखी है. सभी यात्रियों, क्रू मेंबर्स और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












