
Ahmedabad Fire Officer Bribery: फायर एनओसी के लिए 80 हजार की रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई
AajTak
अहमदाबाद के प्रहलादनगर फायर स्टेशन के डिविजनल फायर ऑफिसर इनायतहुसैन इब्राहिम शेख को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उन्होंने एक बिजनेस स्कूल की फायर एनओसी के लिए 80 हजार रुपये मांगे थे, जिसमें से 15 हजार पहले ही ले लिए थे. एसीबी ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
अहमदाबाद नगर निगम के प्रहलादनगर फायर स्टेशन के डिविजनल फायर ऑफिसर इनायतहुसैन इब्राहिम शेख को गुजरात एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इनायतहुसैन ने एक बिजनेस स्कूल की फायर एनओसी जारी करने के लिए कुल 80 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 15 हजार रुपये पहले ही ले लिए गए थे.
दरअसल, शिकायतकर्ता कंसल्टेंट ने एक बिजनेस स्कूल के लिए फायर एनओसी प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था. नियमानुसार, फायर विभाग के डिविजनल फायर ऑफिसर इनायतहुसैन ने स्कूल का निरीक्षण किया. इसके बाद कंसल्टेंट से एनओसी जारी करने के लिए 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. कंसल्टेंट ने 15 हजार रुपये एडवांस में दे दिए, लेकिन जब उसने पूरी रकम देने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में साइबर ठगों का बड़ा खुलासा, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को हैक करके 7 करोड़ का लगाया चूना
ACB ने कैसे बिछाया जाल?
इसके बाद इनायतहुसैन ने धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि यदि रिश्वत नहीं दी गई, तो स्कूल के फायर एनओसी आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और कंसल्टेंट का कामकाज ठप करवा दिया जाएगा. रिश्वत मांगने से परेशान कंसल्टेंट ने एसीबी को इसकी शिकायत कर दी. एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही इनायतहुसैन ने 65 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इस ऑपरेशन में आनंद एसीबी के विशेष इंस्पेक्टर को तैनात किया गया था.
तीन महीने तक लटकाई फायर एनओसी

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










