
Adipurush Teaser Poster: हाथ में धनुष-बाण लिए प्रभास का फर्स्ट लुक आउट, भगवान राम के रोल में दिखेंगे
AajTak
आदिपुरुष के टीजर पोस्टर में प्रभास को पौराणिक कथाओं के सैनिक के कपड़ों में देखा जा सकता है. वह जमीन पर अपने पैर टिकाए आसमान की ओर धनुष-बाण लिए निशाना साध रहे हैं. प्रभास के लुक से साफ है कि उनकी फिल्म जबरदस्त होने वाली है. इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज होने वाला है.
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज होने वाला है. इससे पहले फिल्म का टीजर पोस्टर सामने आ गया है. डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में बाहुबली प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. नए पोस्टर में उनके किरदार की झलक मिल रही है.
आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज
आदिपुरुष के टीजर पोस्टर में प्रभास को पौराणिक कथाओं के सैनिक के कपड़ों में देखा जा सकता है. वह जमीन पर अपने पैर टिकाए आसमान की ओर धनुष-बाण लिए निशाना साध रहे हैं. उनके पीछे समंदर है. आसमान लाल और सुनहरे रंग का नजर आ रहा है और बिजली कड़क रही है. प्रभास के लुक से साफ है कि उनकी फिल्म जबरदस्त होने वाली है.
पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर प्रभास ने कैप्शन लिखा, 'आरम्भ. हम अयोध्या की सरयू नदी के किनारे अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, आप भी साथ चलिए. हमारे साथ आदिपुरुष के पहले टीजर और पोस्टर से पर्दा उठाइए 2 अक्टूबर को.'
'ADIPURUSH' TEASER POSTER IS HERE - TEASER LAUNCH ON 2 OCT... Team #Adipurush unveils *teaser poster*... #AdipurushTeaser arrives on 2 Oct [Sun]... Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh... Directed by #OmRaut.#AdipurushMegaTeaserReveal #AdipurushInAyodhya pic.twitter.com/1WTct5d4yo
रामायण को लेकर आ रहे प्रभास

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









