
15 साल, 5000 एपिसोड... 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से इन एक्टर्स को मिला फेम, आज हैं TV के टॉप स्टार
AajTak
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 15 सालों में 5000 एपिसोड पूरे कर हिंदी टीवी इंडस्ट्री में नया इतिहास रचा है. शो में कई पीढ़ियों के लीप आए और कई एक्टर्स बदले गए, लेकिन लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. जानते हैं इस शो ने किस-किसकी किस्मत को चमकाया.
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इतिहास रचा है. 15 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर इसे हिट शो ने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. राजन शाही ने हिंदी फिक्शन शो की कैटिगरी में अनूठा इतिहास रचा है. 'ये रिश्ता...' सबसे लंबा चलने वाला हिंदी शो बन गया है. 12 जनवरी 2009 को शो नए चेहरों के साथ लॉन्च हुआ था. तब से लेकर अब तक शो बार्क की टीआरपी रेटिंग में टॉप 5 में काबिज रहा है.
टीआरपी में टॉप पर रहता है शो
वहीं सबसे लंबे चले शोज की कैटिगरी में दूसरे नंबर पर 4569 एपिसोड के साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. 'ये रिश्ता...' मेकर्स के लिए बीते 15 सालों में शो को तमाम मुश्किलों के बीच टीआरपी में टॉप पर बनाए रखना आसान नहीं था. इस बीच शो में कई छोटे-बड़े लीप और जनरेशन लीप लाए गए. अभी शो में चौथी पीढ़ी पर कहानी दिखाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मेकर्स पांचवें लीप की तैयारी कर रहे हैं. लीप के चलते शो में एक्टर्स भी बदले हैं. लीड एक्टर्स चेंज हुए हैं. बावजूद शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई.
इस शो ने कई नए चेहरों की किस्मत को चमकाया है. उन्हें इंडस्ट्री में फेम दिलाया है. जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में...
हिना खान
हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. संस्कारी बहू अक्षरा का रोल कर उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. उन्हें टीवी की आइडल बहू का टैग दिया गया. अक्षरा के रोल ने हिना को स्टार बनाया. आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बिग बॉस किया. नागिन, कसौटी जिंदगी की सीजन 2 में वो शो में दिखीं. हिना की गिनती टीवी की हाईएस्ट पेड हीरोइनों में की जाती है.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











