
रणबीर कपूर संग ब्रेकअप के बाद खूब रोई थीं कटरीना कैफ, करियर बर्बाद होने का लगा डर
AajTak
पत्रकार ने रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने शेयर किया कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद कटरीना काफी इमोशनल थीं, क्योंकि उन्होंने शादी की उम्मीद में कई फिल्मों के ऑफर्स छोड़ दिए थे.
रणबीर कपूर ने 2007 में फिल्मों में डेब्यू किया था. जल्द ही अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में छाने लगी. इंडस्ट्री में शुरुआती सालों में रणबीर और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, जो बाद में खत्म हो गया. उसके बाद एक्टर, कटरीना कैफ के साथ भी रिलेशनशिप में रहे. ये रिश्ता 8 साल चला था. एक हालिया इंटरव्यू में वेटरन जर्नलिस्ट पूजा सामंत ने शेयर किया कि दीपिका और रणबीर का रिलेशनशिप उनके मेकअप आर्टिस्ट्स की वजह से फला-फूला. उन्होंने कटरीना के रणबीर से ब्रेकअप के बाद की इमोशनल स्टेट को भी याद किया.
दीपिका-रणबीर को किसने मिलाया था?
जाहरा जानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में पूजा ने शेयर किया कि रणबीर और दीपिका के मेकअप आर्टिस्ट्स ने शुरू में उनके नंबर्स एक्सचेंज करने में मदद की थी. पूजा ने बताया कि उन्होंने उन आर्टिस्ट्स का इंटरव्यू लिया था, जिन्होंने कहा कि दोनों नए एक्टर्स उस समय फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे. रणबीर, संजय लीला भंसाली की 'सावरिया' पर काम कर रहे थे और दीपिका, 'ओम शांति ओम' पर. पूजा ने शेयर किया, 'दीपिका के मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें बताया कि रणबीर अगले सेट पर शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनका नाम सुना है.' पूजा ने आगे बताया कि दूसरी तरफ रणबीर के मेकअप आर्टिस्ट ने भी उन्हें कहा कि 'प्रकाश पादुकोण की बेटी अगले सेट पर शूटिंग कर रही है.'
यह सुनकर रणबीर ने दीपिका से मिलने की इच्छा जताई थी. पूजा के मुताबिक, 'उन्होंने कहा- वाह, मैं उनसे पर्सनली मिलना चाहूंगा, इसलिए मुझे उनका नंबर चाहिए. तो मेकअप आर्टिस्ट्स ने उनके नंबर्स एक्सचेंज किए और वे संपर्क में आए.' जर्नलिस्ट के मुताबिक, रणबीर और दीपिका की पहली मुलाकात मुंबई के ग्रैंड हयात की कॉफी शॉप में हुई थी. दोनों शुरुआती सालों में अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन थे. बाद में बहुत पब्लिकली उनका ब्रेकअप हुआ था. दीपिका ने 'कॉफी विद करण' पर इशारा किया था कि रणबीर ने उनपर चीट किया था.
रणबीर से ब्रेकअप के बाद कटरीना का बुरा था हाल
पूजा सामंत ने रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने शेयर किया कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद कटरीना काफी इमोशनल थीं, क्योंकि उन्होंने शादी की उम्मीद में कई फिल्मों के ऑफर्स छोड़ दिए थे. उन्होंने बताया, 'जब हम वाईआरएफ स्टूडियोज में कटरीना का इंटरव्यू लेने गए, तो वे रो रही थीं, बहुत रो रही थीं. वे कह रही थीं कि मैंने गलती की है, और मेरे काम के नुकसान के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'वे रोते हुए हमें बता रही थीं कि मैं उनसे प्यार कर बैठी और फिर चीजें नहीं चलीं, और अब हम साथ नहीं हैं. लेकिन उनकी वजह से मैंने अपना करियर बर्बाद कर लिया.'

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











