
'मैं मर रहा था', ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे संजय दत्त, खुद को देख डरे, पिता से मांगी थी मदद
AajTak
संजय दत्त ने अपनी जिंदगी के संघर्षों को खुलकर शेयर किया है, जिसमें ड्रग एडिक्शन से लड़ाई और 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सजा शामिल है. उन्होंने बताया कि कैसे रिहैब में बिताए दो सालों ने उनकी जिंदगी बदल दी और युवाओं को गलत रास्तों से बचने की सलाह दी.
संंजय दत्त की जिंदगी अक्सर एक परेशान हीरो की तरह रही है, जिसमें ऊंचाइयां, गिरावटें और जबरदस्त विवाद शामिल हैं. शायद इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने उनके सफर को एक बायोपिक में दिखाने का फैसला किया. आखिरकार, उनकी जिंदगी में एक आकर्षक कैरेक्टर आर्क के सारे गुण मौजूद हैं. इसमें ड्रग्स, हथियार, जेल, घोटालों भरी लव लाइफ, माता-पिता के साथ उलझे रिश्ते शामिल हैं.
संजय की जिंदगी के सबसे विवादास्पद अध्यायों में से एक उनकी ड्रग एडिक्शन से लड़ाई रही है. खासकर अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस रहीं नरगिस की मौत के बाद. संजय ने इस बारे में शायद ही कभी बात की हो, लेकिन अब उन्होंने खुलकर बात की है. द हिमांशु मेहता शो पर उन्होंने अपनी एडिक्शन की गहराई को समझने के उस पल और उसे छोड़ने की प्रेरणा के बारे में खुलासा किया.
ड्रग्स के नशे में रहते थे संजय
उन्होंने कहा, 'टर्निंग पॉइंट मैं खुद था. एक सुबह मैं उठा, बाथरूम गया और खुद को देखा, तो मैं डर गया. मैं देख सकता था कि मैं मर रहा हूं. मेरा चेहरा कुछ और ही लग रहा था. इसलिए मैं उस समय अपने पिता (सुनील दत्त) के पास मदद के लिए गया. उन्होंने मेरी मदद की और मेरे साथ खड़े रहे. मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से एक था जिन्हें उन दिनों अमेरिका के एक रिहैब में भेजा गया. मैंने वहां दो साल बिताए.'
रिहैब में बिताए समय को याद करते हुए एक्टर ने बताया, 'उन दो सालों में मैं काउंसलरों के साथ बाहर घूमा, झील के किनारे गया, बारबेक्यू किया. मैं ज्यादा इंटरएक्टिव हो गया, ज्यादा बातूनी. मैं सिनेमा के बारे में बात करता, ये-वो सब कुछ. मैंने कहा, 'ये क्या बकवास है, मैं इतने साल बर्बाद कर रहा था?' इस खूबसूरत झील को देखने, बारबेक्यू करने, हाईवे पर मैराथन दौड़ने, बाइक राइड लेने की बजाय... ये कुछ और ही था, जो मैंने इतने सालों से कभी अनुभव नहीं किया था. मैंने कहा, 'चाहे कुछ भी हो, यही जिंदगी मैं चाहता हूं. जो मैं जी रहा था, वो नहीं.' यही टर्निंग पॉइंट था.'
रिहैब दोबारा जाना चाहते हैं?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












