
55 साल बाद कहां हैं 'मेरा नाम जोकर' की रूसी एक्ट्रेस, कैसे बनी थीं राज कपूर की 'मरीना'
AajTak
रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.
दिवंगत एक्टर राज कपूर को यूं ही नहीं बॉलीवुड का शोमैन कहा जाता है. उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसी-ऐसी फिल्में बनाईं, जिनके कैरेक्टर्स को आज भी याद किया जाता है. ऐसा ही एक किरदार रहा- 'मेरा नाम जोकर' फिल्म की मरीना यानी रशियन एक्ट्रेस क्सेनिया रयाबिनकिना (Kseniya Ryabinkina) का.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बीच उस ग्रेट एक्ट्रेस की याद भी ताजा हो आई है. क्या आप जानते हैं फिल्म की रिलीज के 55 साल बाद अब क्सेनिया कहां हैं, और क्या कर रही हैं? आइये आपको बताते हैं.
कहां हैं क्सेनिया?
क्सेनिया अब 80 साल की हो चुकी हैं, और लोगों को बैले डांस के गुर सिखाती हैं. क्सेनिया का जन्म मॉस्को में 1945 में हुआ था. वो 25 साल की थीं, जब मेरा नाम जोकर में राज कपूर ने उन्हें कास्ट किया था. हालांकि फिल्म में कास्ट किए जाने के पीछे एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रूसी ब्यूटी की ये पहली फिल्म नहीं थी.
क्सेनिया का इस हिंदी फिल्म में आना भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. क्सेनिया की मां बेहतरीन बैले डांसर थीं और पिता जियो-फिजिक्स के डॉक्टर थे. कहा जाता है कि क्सेनिया ने मॉस्को के मशहूर बोल्शोई थिएटर में बैले डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.
कैसे क्सेनिया पर खत्म हुई थी राज कपूर की तलाश?

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.












