
सलमान संग डांस करते हुए करिश्मा कपूर का बहने लगा था खून, नहीं रोकी शूटिंग
AajTak
कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने बीवी नं. 1 के सेट का एक किस्सा शेयर किया, जहां करिश्मा कपूर मेटल ड्रेस के चुभने से शूट के दौरान खून बहा रही थीं. चोटिल होने के बावजूद करिश्मा ने शूटिंग नहीं रोकी, पूरा सेट लगा होने की वजह से शूट वहीं खत्म करने पर जोर दिया था.
करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इन्हीं में से एक थी डेविड धवन की बीवी नं. 1, जिसमें उनके साथ सलमान खान भी थे. करिश्मा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं, उनका लगातार खून निकल रहा था, लेकिन उन्होंने किसी को बताया नहीं बल्कि शूटिंग करती रहीं.
जब करिश्मा का बहा खून
कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने फिल्म के सेट का एक किस्सा याद किया. जब करिश्मा की मेटल ड्रेस उनकी स्किन में चुभ गई थी. पर बावजूद इसके उन्होंने काम रोका नहीं और लगाता शूट करती रहीं. वो शूट के दौरान खून बहा रही थीं.
गलट्टा इंडिया से बातचीत में एश्ले ने करिश्मा के प्रोफेशनल एटीट्यूड की तारीफ करते हुए कहा कि- हम बीवी नं. 1 का एक गाना शूट कर रहे थे और करिश्मा को मैंने मेटल वाली ड्रेस दी थी. डांस करते-करते मेटल उनके शरीर में चुभ गया और वो पूरे टाइम ब्लीड कर रही थीं. मुझे गोल्ड ड्रेस पर लाल निशान दिखे तो पता चला. इसके बाद तुरंत शूट रोका गया.
करिश्मा ने नहीं रोकी थी शूटिंग
करिश्मा को घायल देखकर जब कोरियोग्राफर ने जब शूट अगले दिन करने का सजेस्ट किया तो, करिश्मा ने तुरंत मना कर दिया था. एश्ले ने बताया- वो बहुत प्रोफेशनल हैं. उनसे कहा गया था कि हम अगले दिन शूट कर लेते हैं. तो उन्होंने खुद मना करते हुए कहा कि- नहीं पूरा सेट पूरा लगा है, आज ही खत्म करते हैं. हमने उसी दिन शूट खत्म किया और अगले दिन ड्रेस बदल दी. हमने उनकी स्किन पर बैंडेज लगाया, ऊपर स्किन कलर का कपड़ा पहना दिया और फिर मेटल ड्रेस पहनाई, ताकि शूट पूरा हो सके.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.












