
उम्मीद से स्लो 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग! ट्रेलर-गानों से बना भौकाल पर ये बातें बनीं स्पीड-ब्रेकर
AajTak
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर'को रिलीज होने में पूरा एक दिन भी नहीं बचा है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को तो जनता से बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. मगर इसकी एडवांस बुकिंग उतने जबरदस्त तरीके से आगे नहीं बढ़ रही जिसकी उम्मीद थी. और इसकी कई बड़ी वजहें हैं.
शुक्रवार को अब बस कुछ घंटे बाकी हैं. और 'धुरंधर' देखने के लिए एक्साइटेड जनता मूड में आ चुकी है. रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में बेस्ड है. फिल्म का ट्रेलर बहुत जबरदस्त था और ट्रेलर देखने के बाद लोग फिल्म की खूब चर्चा कर रहे थे. 'धुरंधर' के टाइटल ट्रैक और 'इश्क जलाकर' गाने को भी बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.
जैसा माहौल बन रहा था, उससे लगा कि 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट हाथोंहाथ बिकने लगेंगे. संडे को जब फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली तो शुरुआत में लगा भी कि ऐसा ही माहौल बन रहा है. मगर रिलीज से एक दिन पहले, फिल्म की बुकिंग वैसी नहीं नजर आ रही, जिसकी उम्मीद पहले की जा रही थी.
कैसी है 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग? ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बुधवार का दिन खत्म होने तक 'धुरंधर' के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में करीब 66 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे. वैसे तो ये एक ठीकठाक मजबूत आंकड़ा है. लेकिन साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में गिनी जा रही फिल्म के लिहाज से 'धुरंधर' की बुकिंग बहुत सॉलिड नहीं कही जा सकती. रिलीज से एक दिन पहले इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट 'छावा' के लिए 1 लाख 29 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे. यानी इसकी एडवांस बुकिंग, रिलीज से एक दिन पहले, 'धुरंधर' से दोगुनी थी.
साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट 'सैयारा' के लिए रिलीज से एक दिन पहले 90 हजार टिकट नेशनल चेन्स में बुक हो चुके थे. इसका ओपनिंग कलेक्शन 21 करोड़ से ज्यादा था. जबकि 'छावा' का ओपनिंग कलेक्शन 31 करोड़ था. 'स्त्री 2', 'एनिमल', 'गदर 2' जैसी फिल्मों को 30 करोड़ या उससे ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.
और ये तब हुआ जब रिलीज से एक दिन पहले इनके कम से कम 1 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए थे. मगर 'धुरंधर' इन सभी के मुकाबले काफी पीछे नजर आ रही है. जबकि फिल्म को शुरुआत में तगड़ा माहौल मिलता नजर आ रहा था. तो फिर बुकिंग स्लो क्यों पड़ी? इसकी कई वजहें हैं.
1. लंबा ट्रेलर 'धुरंधर' के 4 मिनट लंबे ट्रेलर ने फिल्म का माहौल तगड़ा बना दिया था. मगर इस ट्रेलर की लंबाई की वजह से दो बड़ी दिक्कतें भी आईं. थिएटर्स में फिल्मों से पहले जो ट्रेलर चलते हैं, उनमें 'धुरंधर' का ट्रेलर नहीं चलाया जा सकता था क्योंकि ये ज्यादा लंबा है. इसलिए थिएटर्स में इसका टीजर ही चलाया जा रहा है. फिल्मों की प्रमोशन में इंस्टाग्राम का बहुत बड़ा रोल होता है. लेकिन इंस्टाग्राम पर लंबे वीडियोज को भाव कम मिलता है. अभी कुछ समय पहले तो वहां रील्स की ड्यूरेशन 3 मिनट की गई है. उससे लंबे वीडियोज पोस्ट के तौर पर शेयर होते हैं. 'धुरंधर' का ट्रेलर तीन मिनट से भी लंबा है. इसलिए ये एक छोटा सा खेल हो गया.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











