
'ऐश्वर्या राय-सलमान खान को बढ़े वजन पर ट्रोल करना गलत, सपोर्ट में सेलिब्रिटी डिजाइनर
AajTak
सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स को वजन बढ़ने पर अक्सर ट्रोल किया जाता है. ऐश्वर्या राय और सलमान खान को अगर इसका प्राइम एग्जाम्पल कहें तो गलत नहीं होगा. दोनों ही अपने-अपने दायरे में बेस्ट हैं, वो आज भी बेहतरीन काम कर रहे हैं, लेकिन लुक्स और बॉडी अपीयरेंस पर अक्सर ट्रोल होते हैं. सेलिब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने दोनों स्टार्स के साथ काफी काम किया है. उन्होंने एक्टर्स के ट्रोल होने पर अपनी राय दी कि ये कितना गलत होता है.
एश्ले ऐश्वर्या को उनके मॉडलिंग के दिनों से जानते हैं, जबकि सलमान से उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि वो उन्हें परिवार जैसा मानते हैं. एश्ले ने इन दोनों सितारों को उनके कपड़ों और लुक्स को लेकर मिलने वाली आलोचना पर बात की.
ऐश्वर्या को टारगेट करना गलत
गलट्टा इंडिया से बातचीत के दौरान एश्ले ने कहा- ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल नाम हैं. उन्हें पता है वो क्या पहन रही हैं. उनकी टीम भी बढ़िया है. अगर वो किसी ब्रांड के साथ कान्स जाती हैं, तो उनकी पूरी टीम ये देखकर बहुत ध्यान रखती है कि वो क्या पहन रही हैं और कितना सही पहन रही हैं.
उन्होंने आगे कहा- सिर्फ इसलिए किसी को टारगेट करना गलत है कि उनके वजन में थोड़ा बदलाव आ गया है. वजन कम करना आसान नहीं होता. उन्होंने बच्चा पैदा किया है, थोड़ा समय दो. शायद वो अपने लुक में खुश हों. हम कौन होते हैं तय करने वाले?
ऐश्वर्या के साथ काम करने का अनुभव

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












