
Adani Wilmar: अडानी की इस कंपनी ने डेढ़ महीने में किए पैसे डबल, 10% की तेजी
AajTak
Adani Wilmar Return: अडानी विल्मर की निराशाजनक लिस्टिंग रही थी, लेकिन उसके बाद शेयर ने अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. 8 फरवरी को Adani Wilmar का Stock करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. जिसके बाद शुरुआती 3 दिनों में 60 फीसदी से ज्यादा स्टॉक चढ़ा था.
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक ने निवेशकों को खुश कर दिया है. करीब डेढ़ महीने में भी Adani Wilmar के शेयरों की कीमतें डबल हो गई. Adani Wilmar के शेयर की लिस्टिंग 8 फरवरी को हुई थी.
दरसअल शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. Adani Wilmar Stock सोमवार को 424.90 रुपये पर खुला और कारोबार के अंत में 10 फीसदी चढ़कर 461.15 रुपये पर बंद हुआ.
Adani Wilmar के Stock ने दिया जोरदार रिटर्न
पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान निफ्टी में करीब 3.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. लेकिन लिस्टिंग से अब तक देखें तो स्टॉक का प्राइस डबल हो गया है. Adani Wilmar की NSE पर लिस्टिंग करीब 227 रुपये पर हुई थी. जो अब डेढ़ महीने में ही 461 रुपये का हो गया है.
बता दें, अडानी विल्मर की निराशाजनक लिस्टिंग रही थी, लेकिन उसके बाद शेयर ने अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. 8 फरवरी को Adani Wilmar का Stock करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. जिसके बाद शुरुआती 3 दिनों में 60 फीसदी से ज्यादा स्टॉक चढ़ा था. हालांकि बीच में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी.
कंपनी में अडानी समूह का 50% हिस्सा

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












