ABP C-Voter Survey: यूपी-उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की सरकार, जानें पंजाब और मणिपुर का हाल
ABP News
ABP C-Voter Survey: 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले इन चुनावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ABP C-Voter Survey: अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे पांच राज्यों के विधाननसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दलों की तरफ से सियासी गुणा-भाग कर अभी से पूरी ताकत झोंक दी गई है. 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले इन चुनावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सी-वोटर की तरफ से आगामी चुनावों को लेकर सर्वे कर जनता से मूड भांपने की कोशिशें की गई हैं. आइये देखते है कि सर्वे के मुताबिक, किस राज्य में किस पार्टी का कितनी सीटें आ सकती हैं-
यूपी में बीजेपी की बन सकती है सरकार
More Related News