
Abhinandan के Batch-mate रहे Varun Singh, शौर्य चक्र से थे सम्मानित
AajTak
Tamilnadu के Kunnur में Helicopter Crash में घायल हुए Group Captain Varun Singh का भी निधन हो गया. 8 December को तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS Vipin Rawat का Helicopter क्रैश हुआ था. इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. बुधवार को वे जिंदगी की जंग को हार गए. भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इस वीडियो में हम आपको Group Captain Varun Singh के जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते बताएंगे. देखिए.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












