Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 नवंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 7 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: हाल ही में उपचुनाव में लगे झटकों और अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज शामिल होंगे. वहीं, दिल्ली का प्रदूषण स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी में है. उधर आज T20 WC में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की जंग होगी. आइए पढ़ते हैं रविवार सुबह की बड़ी खबरें.
हाल ही में उपचुनाव में लगे झटकों और अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज शामिल होंगे. वहीं, दिल्ली का प्रदूषण स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी में है. उधर आज T20 WC में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की जंग होगी. आईए पढ़ते हैं रविवार सुबह की बड़ी खबरें.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.