
86 की उम्र में Dharmendra का वर्कआउट देख छूटेंगे पसीने, साइकिल चलाते हुए चक्की 'पीसिंग...पीसिंग'
AajTak
अमिताभ बच्चन के बाद जो स्टार सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहता है, वह धरम पाजी ही हैं. पोस्ट्स को एक्टिवली शेयर करने के साथ वह फैन्स को अपना मुस्कुराता हुआ चेहरा भी दिखाते हैं.
लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र अपने फैन्स को हमेशा एंटरटेन रखते हैं. वह कोई कसर नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया अपलोड्स के जरिए वह अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स भी दर्शकों के साथ शेयर करते नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन के बाद जो स्टार सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहता है, वह धरम पाजी ही हैं. पोस्ट्स को एक्टिवली शेयर करने के साथ वह फैन्स को अपना मुस्कुराता हुआ चेहरा भी दिखाते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह साइकिल चलाने के साथ गेहूं भी पीसते नजर आ रहे हैं. मतलब एक बारी में दो काम कर रहे हैं. इससे धर्मेंद्र का वर्कआउट भी हो रहा है और गेहूं भी पिस रहा है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












