
80000 में एक शेयर, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे Stocks, टायर बनाने वाली कंपनी नंबर-1 पर
AajTak
Most expensive stocks uभारत में सबसे महंगा शेयर MRF कंपनी का है, इसकी एक शेयर की कीमत 80,949 रुपये है. यह कंपनी मुख्य रूप से टायर बनाती है. इस कंपनी में आगे भी ग्रोथ की बेहतरीन उम्मीद है.
अक्सर लोग शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के लिए सस्ते शेयर खोजते हैं, ताकि कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाया जा सके. लेकिन अधिकतर लोग सस्ते शेयर में निवेश कर पैसे नहीं कमा पाते हैं. इसकी वजह ये है कि महंगे शेयर निवेशक खरीद नहीं पाते हैं. वैसे भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसके एक शेयर की कीमत हजारों रुपये है.
ऐसे में निवेशक को एक शेयर खरीदने के बारे में सोचना पड़ता है. आम निवेशक तो शेयर की कीमत सुनकर ही माथा पकड़ लेते हैं. आज हम आपको भारत के 5 सबसे महंगे शेयर के बारे में बताने वाले हैं.
1. MRF Stock: टायर कंपनी MRF के स्टॉक भारत में सबसे महंगा शेयर है. फिलहाल MRF के एक शेयर की कीमत 80,949 रुपये है. पिछले एक महीने में इस शेयर करीब 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी मौजूदा समय में MRF एक शेयर खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 80 हजार रुपये चाहिए, इस कीमत में आप आसानी से एक बाइक खरीद सकते हैं. MRF टायर बनाने वाली अग्रणी कंपनी है.
2. Page Industries Share: भारत में Page Industries का स्टॉक दूसरा सबसे महंगा शेयर है. फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 44,060 रुपये है. बड़े म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हाउस इस शेयर पर दांव लगाते हैं. पिछले एक साल में Page Industries के शेयर ने दमदार 34 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3. Honeywell Automation India Stock: भारत में महंगे शेयर के कतार में तीसरे नंबर Honeywell Automation India है. इस स्टॉक की कीमत फिलहाल 36,505 रुपये है. इस शेयर में पिछले एक साल में निवेशकों को निराश किया है. इस दौरान शेयर करीब 17 फीसदी गिरा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 47,275 रुपये है.
4. 3m India Share: महंगे शेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 3एम इंडिया है. इस कंपनी के शेयर का मौजूदा रेट 22,675 रुपये है. इसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 255 अरब रुपये है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











