
800 करोड़ रुपये में पत्रकार ने बेच दिया नोबेल प्राइज!
AajTak
लोगों की मदद के लिए एक पत्रकार ने अपना नोबेल पीस प्राइज बेच दिया है. उन्हें यह अवॉर्ड साल 2021 में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए मिला था.
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक नोबेल पीस प्राइज जीतने वाले एक पत्रकार ने लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपना ये अवॉर्ड बेच दिया है. इस प्राइज के बदले हेरिटेज ऑक्शन से पत्रकार को करीब 800 करोड़ रुपए मिले हैं.
रूस के रहनेवाले इस पत्रकार का नाम दिमित्री मुराटोव है. वह स्वतंत्र न्यूजपेपर Novaya Gazeta के एडिटर-इन-चीफ हैं. दिमित्री ने कहा कि वह प्राइज के ऑक्शन से मिले सारे पैसे यूक्रेन में युद्ध की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हुए लोगों की मदद के लिए दे देंगे.
बता दें कि दिमित्री को साल 2021 में नोबेल पीस प्राइज मिला था. उन्हें यह अवॉर्ड फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की प्रासंगिकता को बचाए रखने के लिए मिला था. उन्हें यह अवॉर्ड जर्नलिस्ट मारिया रेसा के साथ मिला था. मारिया, फिलीपींस की न्यूज साइट Rappler की को-फाउंडर हैं.
मारिया और दिमित्री को इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट्स के लिए जाना जाता है. इसकी वजह से दोनों पत्रकार, अपने देश के नेताओं के भी निशाने पर रहते हैं.
खास बात यह भी है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के कुछ ही समय बाद Novaya Gazeta को बंद कर दिया गया था. क्योंकि तब रूसी सरकार ने कहा था कि यूक्रेन पर रूसी एक्शन को अगर कोई ‘वार’ बताता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उसे बंद करवा दिया जाएगा. रूसी सरकार अपने एक्शन को ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन’ बताती है.
हालांकि, ऑक्शन में दिमित्री के नोबेल प्राइज के लिए 800 करोड़ की बोली किसने लगाई है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










