
71 की उम्र में 45 का दिखना चाहते हैं शरत सक्सेना, चौंका देगी ट्रांसफॉर्मेशन Photos
AajTak
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शरत सक्सेना ने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल निभाए. 71 वर्षीय शरत एक भी दिन जिम जाना मिस नहीं करते. अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बेनाम' में इन्होंने सीधे-सच्चे इंसान का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड एक्टर शरत सक्सेना साल 1972 में मुंबई आए थे. उस समय एक्टर थोड़े बल्की थे. उस जमाने में सिक्स पैक ऐब्स का भी ट्रेंड नहीं था. सभी एक्टर्स पतले और अच्छी फिजीक बनाने में विश्वास रखते थे. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शरत सक्सेना ने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल निभाए. 71 वर्षीय शरत एक भी दिन जिम जाना मिस नहीं करते. अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बेनाम' में इन्होंने सीधे-सच्चे इंसान का किरदार निभाया था.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












