7 रुपये में 35 KM चलती है ये पुरानी बाइक, जुगाड़ से इलेक्ट्रिक बना दी 18 साल पुरानी गाड़ी
AajTak
रोज बढ़ते पेट्रोल के दाम जेब ढीली कर रहे हैं. इसके लिए एमपी के एक देसी इंजीनियर ने एक अनोखा विकल्प निकाल लिया है. उस शख्स ने जुगाड़ करके अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर लिया है जो प्रदूषण रहित है और बिना पेट्रोल के चलती है.
रोज बढ़ते पेट्रोल के दाम जेब ढीली कर रहे हैं. इसके लिए मध्य प्रदेश के बैतूल के देसी इंजीनियर ने एक अनोखा विकल्प निकाल लिया है. उषाकान्त नाम के व्यक्ति ने जुगाड़ करके अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर लिया है जो प्रदूषण रहित है और बिना पेट्रोल के चलती है. उषाकान्त, बैतूल में बिजली विभाग में लाइनमैन हैं और उसी ने इस अनोखी बाइक को बनाया है. उषाकान्त का कहना है कि मेरे पास 18 साल पुरानी बाइक थी, उसको इलेक्ट्रिक बाइक बनाया है. इसमें 12 वाट की 4 बैटरी लगाई है, साथ ही एक मोटर लगाई है जिससे ये बाइक चल रही है.More Related News