
600 एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी चर्चित पोर्न स्टार की कार में मिली लाश, शरीर पर गोलियों के निशान
AajTak
एडल्ट वीडियो न्यूज के अनुसार, स्काई द्वारा कार में खुद को गोली मारने के बाद पुलिस उसकी मौत को "संभावित आत्महत्या" मानकर मामले की जांच कर रही है. उसका शव 30 जून को लॉस एंजिल्स के सैन फर्नांडो घाटी में एक कार में मिला था.
कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ रही पोर्न स्टार डाहलिया स्काई की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. 31 साल की पोर्न स्टार स्काई का शव कार में मिला था और उसके शरीर पर गोलियों के निशान बने हुए थे. डाहलिया स्काई फोर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo) एडल्ट वीडियो न्यूज के अनुसार, स्काई द्वारा कार में खुद को गोली मारने के बाद पुलिस उसकी मौत को "संभावित आत्महत्या" मानकर मामले की जांच कर रही है. उसका शव 30 जून को लॉस एंजिल्स के सैन फर्नांडो घाटी में एक कार में मिला था. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo) स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात करते हुए, एलएपीडी जासूस डेव पेटेक ने कहा कि जांच आत्महत्या के एंगल से हो रही है. ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि उसकी हत्या हुई है या फिर कुछ गलत हुआ है. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)More Related News













