
5'10 इंच की पत्नी, 3 फीट का पति... सबके सामने किया Kiss, क्यों है दुनिया का सबसे अलग कपल?
AajTak
ये कपल दिखने में बेशक काफी अलग दिखता हो, लेकिन इनकी चर्चा हर तरफ है. दोनों के बीच बेहद प्यार है, जिसका इजहार ये कैमरे के सामने करने से भी पीछे नहीं हटते.
दुनिया के कुछ कपल ऐसे हैं, जो किसी न किसी कारण से बाकी कपल्स से अलग नजर आते हैं. किसी कपल में उम्र का अधिक फासला होता है, तो किसी में लंबाई का. तो कुछ कपल्स की लव स्टोरी देश की सरहदों को भी पार कर जाती है. कुछ ऐसा ही इस कपल के साथ है. ये दुनिया का सबसे अधिक हाइट डिफरेंस का वाला शादीशुदा कपल है. कपल दिखने में बेशक काफी अलग हो, लेकिन इनकी चर्चा हर तरफ है. दोनों के बीच बेहद प्यार है, जिसका इजहार ये कैमरे के सामने करने से भी पीछे नहीं हटते.
ये कपल अमेरिका में रहता है. इनमें जो पत्नी है उसका नाम जेसिका बर्न्स मकडॉनल है. वहीं पति का नाम लैरी मकडॉनल है. जेसिका की लंबाई 5 फुट 10 इंच है. जबकि उनके पति लैरी 3 फुट के हैं. लैरी डायस्ट्रोफिक ड्वारफिज्म से पीड़ित हैं. कपल हाल में ही इटली के टीवी शो Lo Show Dei Record में नजर आया था. इन्होंने लोगों की उस आम सोच को भी गलत साबित कर दिया, जिसमें कहा जाता है कि पुरुषों की लंबाई महिलाओं से ज्यादा होनी चाहिए. इनका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् ने शेयर किया है.
इनमें लैरी की उम्र 42 साल है. वहीं जेसिका की उम्र 40 साल है. इस कपल का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वो पोस्ट पर कमेंट करते हुए कपल की काफी तारीफ कर रहे हैं. जेसिका कहती हैं, 'हमारा दोस्तों का एक ही ग्रुप था, हम साथ में पले बढ़े हैं. और हम एक दूसरे के आसपास ही रहते थे. लेकिन हम बड़े होने तक एक दूजे के साथ बहुत कम ही समय बिताते थे.' लैरी मोबिलिटी स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं. उनका घर जेसिका के घर के काफी पास था. वो कभी कभार उनसे मिलने चले जाया करते थे. उस वक्त जेसिका का एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था.
लेकिन बाद में दोनों ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. जिसके बाद लोग इनसे कहने लगे कि ये एक दूसरे के लिए बने हैं और इन्हें साथ रहना चाहिए. शुरुआत में केवल दोस्ती तक रिश्ता सिमटा था. मगर बाद में जब जेसिका दोबारा सिंगल हुईं, तो वो लैरी को अलग नजरिए से देखने लगीं. इन्होंने 2006 में डेटिंग करना शुरू किया. फिर इसी साल शादी भी कर ली. इनके चार बच्चे हैं. जिनकी उम्र 16, 15, 13 और 1 साल है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











