
5 साल तक घर के तहखाने में क्यों कैद रहे बाप-बेटी? देखें वारदात
AajTak
किसी भी इंसान के लिए उसका घर सबसे सुरक्षित जगह होती है, लेकिन महोबा की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया. यहां एक बाप-बेटी को उनके ही घर में अंधे तहखाने में पांच सालों तक कैद रखा गया. अपनी देखभाल करने वालों ने जाल बुना और दोनों को भोजन, पानी और रोशनी से वंचित रखा। इस असहनीय परिस्थिति में वे दोनों जिंदा कंकाल बन गए. यह दर्दनाक मामला हमें घरेलू सुरक्षा की महत्ता समझाता है और समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताता है.

ईरान में कट्टरपंथी खामेनेई शासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है और कई शहरों में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में झड़पें हुई हैं. अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर आतंकी साजिश को एफबीआई ने नाकाम किया. प्रयागराज में माघ मेले से पहले पूर्णिमा पर भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की अवीवा बेग से सगाई हुई.

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में प्रॉपर्टी डीलर की कार पर हुई फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला एंगल सामने आया है. जांच में पता चला है कि कारोबारी को एक इंटरनेशनल नंबर से लगातार रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जो विदेश में बैठे एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर दी गई थीं. धमकियों के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.











