
'$48 से 26 डॉलर तक...', चांदी को लेकर चेतावनी, एक्सपर्ट को याद आया 2011 का क्रैश!
AajTak
Gold-Silver की कीमतें आसमान पर पहुंचने के बाद अचानक तेजी से फिसली हैं और एक्सपर्ट्स वर्तमान हालात की तुलना साल 2011 में कमोडिटी मार्केट में आए तगड़े उतार-चढ़ाव से करते हुए निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं.
सोना-चांदी की कीमतों में इस साल धमाल मचाया है, लेकिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद हाल ही में सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. न सिर्फ सोना, बल्कि चांदी का भाव भी इस बीच तेजी से टूटा है. एक्सपर्ट चांदी की कीमत को लेकर साल 2011 की याद दिला रहे हैं, जब Silver Crash देखने को मिला था.
भरभराकर टूटे सोना-चांदी के भाव देश ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन Gold-Silver Price में गिरावट देखने को मिली. इस सप्ताह की शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 4381 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था, वो टूटकर 4090 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं चांदी ने तो अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 54.5 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन इसमें भी 10% से ज्यादा की गिरावट आई है.
गुरुवार को एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड रेट अपने हाई से करीब 9000 रुपये के आसपास गिरकर 1.22 लाख के करीब आ गया.वहीं चांदी बुरी तरह फिसलकर शुरुआती कारोबार में 1.45 लाख रुपये पर आ गई. व्हाइट गोल्ड मानी जाने वाली ये कीमती धातु अपने हाई से करीब 25,000 रुपये के आस-पास टूट चुकी है.
डिमांड घटी, तो धड़ाम हुए दाम दिवाली-धनतेरस पर जोरदार खरीदारी के बाद Gold-Silver की डिमांड में कमी आई है और इसके चलते दोनों के दाम तेजी से फिसले हैं. एक्सपर्ट इसे लेकर निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब कोई एसेट कई सालों के हाई पर पहुंचती है, तो निवेशकों को उससे आंशिक लाभ कमाना चाहिए. यह रणनीति बड़े नुकसान को रोकने में दशकों से काम आ रही हैं और 10 में से 7 बार कारगर रही है.
2011 में ऐसा क्या हुआ था? फाइनेंशियल एक्सपर्ट सीए नितिन कौशिक ने कमोडिटी ट्रेडिंग के इतिहास में सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक का उदाहरण देते हुए समझाया. उन्होंने 2011 की चांदी की कीमत में भारी गिरावट की याद दिलाते हुए निवेशकों से अपील की कि वे अतीत से सीख लें. अपनी ट्विटर (अब X) पोस्ट में कौशिक ने बताया कि कैसे 2008 और 2011 के बीच चांदी का भाव तेजी से बढ़ा था और 29 अप्रैल 2011 को 47.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो साल 1980 के बाद से उनका रिकॉर्ड हाई था.
उन्होंने कहा कि उस समय ऐसे चर्चाएं होने लगी थीं, कि सिल्वर मेटल 100 डॉलर तक पहुंच जाएगी और निवेशकों ने तमाम चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए हर गिरावट पर खरीदारी की.लेकिन कुछ ही दिनों में बाजी पलटी हुई नजर आई और अचानक ये भरभराकर टूटती चली गई.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









