
4 दिन में ही फीका पड़ा 'सिकंदर' का जलवा, क्या सलमान को 16 साल बाद मिलेगी फ्लॉप फिल्म?
AajTak
पिछले दो दशक में जहां शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं. वहीं सलमान एकमात्र बॉलीवुड सुपरस्टार थे जिनकी फिल्म का हाल कितना भी बुरा रहा हो, ऑफिशियली बॉक्स ऑफिस पर वो फ्लॉप नहीं कहलाई. लेकिन 'सिकंदर' से सलमान के लिए ये भी खतरा खड़ा हो गया है.
सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट ईद रिलीज 'सिकंदर' ने थिएटर्स में शुरुआत तो सॉलिड की थी, मगर अब इस फिल्म का हाल बॉलीवुड को टेंशन देता नजर आ रहा है. संडे को अच्छे कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली 'सिकंदर' को जनता से बिल्कुल भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसका असर अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर नजर आने लगा है.
पिछले एक दशक में जहां शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सनी देओल और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं. वहीं इन सबके बीच सलमान एकमात्र बॉलीवुड स्टार बने रहे जिनकी फिल्म का हाल कितना भी बुरा रहा हो, ऑफिशियली बॉक्स ऑफिस पर वो फ्लॉप नहीं कहलाईं. लेकिन 'सिकंदर' से सलमान के लिए ये भी खतरा खड़ा हो गया है.
बुधवार को जमकर गिरी 'सिकंदर' की कमाई संडे को 'सिकंदर' ने 30 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत की थी. ईद के दिन, सोमवार को कमाई थोड़ी सी बढ़ी और कलेक्शन 33 करोड़ तक पहुंच गया. लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई 10 करोड़ घटकर 23 करोड़ पर आ गई.
अब बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि चौथे दिन 'सिकंदर' का कलेक्शन 50% से ज्यादा कम हुआ है. अनुमान है कि बुधवार को सलमान की फिल्म दहाई का आंकड़ा छूने से चूक गई है और इसका कलेक्शन 9 करोड़ की रेंज में हुआ है. 'सिकंदर' की कमाई 4 दिन में भी 100 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है.
4 ही दिन में सिंगल डिजिट में पहुंची सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान के जलवों की एक कहानी ये भी है कि उनकी बड़ी हिट्स ने रिलीज के बाद कई-कई दिनों तक डबल डिजिट यानी दहाई के अंकों में कमाई की है. उनकी फिल्मों में 'सुल्तान' ने 13 दिन, 'टाइगर जिंदा है' ने 12 दिन और 'बजरंगी भाईजान' ने 11 दिन तक 10 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है.
जबकि सलमान की कम पॉपुलर फिल्में 'रेस 3', 'दबंग 3' और 'ट्यूबलाइट' ने भी कम से कम 6 दिन 10 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. सलमान की पिछली ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और इसने 5वें दिन से सिंगल डिजिट में कलेक्शन करना शुरू किया था.













