
39 साल के कोरियन एक्टर की अचानक मौत, कमरे में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
AajTak
जाने-माने कोरियन एक्टर Song Jae Rim की मौत हो गई है. वो 39 साल के थे. एक्टर को अपने घर में मृत पाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते गुरुवार की है. एक्टर के कमरे में दो पेज का लेटर भी मिला है. अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ है.
जाने-माने कोरियन एक्टर सॉन्ग जे रिम (Song Jae Rim) की 39 की उम्र में मौत हो गई है. सियोल के Seongdong पुलिस स्टेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि सॉन्ग को अपने घर में मृत पाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते गुरुवार की है. एक्टर के कमरे में दो पेज का लेटर भी मिला है. अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ है.
नहीं रहे सॉन्ग जे रिम
बताया जा रहा है कि एक्टर सॉन्ग जे रिम का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को किया जाएगा. सॉन्ग को कोरियन ड्रामा शोज में अपने काम के लिए जाना जाता था. इसमें 2012 में आया 'द मून एमब्रेसिंग द सन' भी शामिल था. खबरों की माने तो एक्टर के परिवार ने सियोल के Yeouido इलाके में स्थित सेंट मेरी अस्पताल के फ्यूनरल हॉल में मेमोरियल स्पेस बनाया है. उनकी छोटी बहन को चीफ विलापी (Mourner) बनाया गया है.
कहां से शुरू हुआ करियर?
सॉन्ग जे रिम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 से की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम एक्ट्रेसेज था. हालांकि उन्हें फेम 'द मून एमब्रेसिंग द सन' सीरीज से मिला था. इस शो में उन्हें लॉर्ड किम जे-वून का किरदार निभाते देखा गया था, जो एक वफादार बॉडीगार्ड था. इस सीरीज के के हिट होने के बाद एक्टर को कई अन्य शो में भी काम मिला था.
इसमें 2013 में आया 'टू वीक्स' शामिल है, जिसमें सॉन्ग ने खतरनाक हत्यारे का रोल निभाया था. 2015 में उन्हें 'अनकाइन्ड लेडीज', 2018 में 'सीक्रेट मदर', 2019 में 'आई वाना हियर योर सॉन्ग, 2022 में Café Minamdang और 2024 में 'माय मिलिट्री वेलेंटाइन' जैसी सीरीज में देखा गया था. इस साल सॉन्ग ने 'क्वीन वू' में भी काम किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












