
356 Days के एक्टर Michele Morrone संग वायरल हुआ Jacqueline Fernandez का वीडियो
AajTak
इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस को नेटफ्लिक्स फिल्म 356 Days के हैंडसम एक्टर Michele Morrone के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों रोमांटिक और सेंसुअल पोज देते नजर आ रहे हैं. जैकलीन और Michele साथ खड़े हैं और दोनों ने एक दूसरे को सेक्सी अंदाज में थामा हुआ है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल तो हो ही रहा है, साथ ही यूजर्स का दिल भी जीत रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस फैंस की फेवरेट हैं. अपनी अदाओं और अंदाज से जैकलीन ने कई दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. अब लगता है कि इंटरनेशनली भी जैकलीन छा जाने के लिए तैयार हैं. इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस दुबई में हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
More Related News













