
35 साल छोटी लड़की से रिलेशन, 58 साल के बॉस को कंपनी ने निकाला
AajTak
एक कंपनी ने अपने चेयरमैन को नौकरी से निकाल दिया है. इससे पहले चेयरमैन के कई रोमांटिक वीडियो वायरल हुए थे. टिकटॉक वीडियोज में 35 साल छोटी लड़की संग चेयरमैन रोमांस करते दिखाई दे रहे थे. माना जा रहा है कि इससे कंपनी की छवि खराब हो रही थी.
फार्मास्युटिकल कंपनी Creso Pharma ने चेयरमैन डॉ जेम्स इलिंगबोर्ड की उनके पद से छुट्टी कर दी है. 58 साल के जेम्स 23 साल की लड़की ब्राइटनी क्वाले संग रिलेशनशिप के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
माना जा रहा है कि उन्होंने जो वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किए, इससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा. इसी कारण जॉन को नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से हटा दिया गया.
जेम्स और ब्राइटनी दोनों ही टिकटॉक पर @agegap50 @agegap35 चैनल से रेगुलर अपने वीडियोज अपलोड करते हैं. इनमें कई वीडियोज को तो डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक वीडियो में तो जेम्स ब्राइटनी पर 50 डॉलर और 100 डॉलर के नोट फेंकते हुए दिख रहे हैं.
दूसरे वीडियो में कपल एजगैप को लेकर चर्चा कर रहा है. जेम्स वीडियो में कह रहे हैं, 'एजगैप तो बहुत ज्यादा है, लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि प्यार तो प्यार होता है.'
एक और वीडियो में जेम्स बता रहे हैं कि उनकी चार बेटियां ब्राइटनी को लेकर क्या सोचती हैं. जेम्स कह रहे हैं, 'दो बेटियां तो उन्हें लेकर ठीक हैं. एक अन्य बाहर बैठी है. और एक बेटी तो उनका मर्डर करना चाहती है. जो ठीक नहीं है. तुम (ब्राइटनी) मर्डर डिजर्व नहीं करती हो'.
कई वीडियोज में कपल एक-दूसरे से रजामंद नजर नहीं दिख रहा है. कई वीडियो में तो जेम्स इस बात पर ब्राइटनी से लड़ रहे हैं कि वह बहुत ज्यादा खर्चा करती हैं. जेम्स कह रहे हैं, तुमने तो कहा था कि 1 लाख 30 हजार रुपए खर्चा करोगी पर तुमने 4 लाख रुपए खर्च कर दिए.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












