
33 हजार की किट, 3 हजार का बेसिक प्लान... Starlink इंटरनेट के लिए इतना देना पड़ सकता है पैसा
AajTak
Starlink India price: एलॉन मस्क की Starlink सर्विस भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने पहले भी भारत में एंट्री करने की कोशिश की है. इस बार कंपनी जियो और एयरटेल के साथ मिलकर मार्केट में आने की तैयारी कर रही है. हालांकि, इसके प्लान और सर्विसेस की कीमत अभी रिवील नहीं हुई है. आइए जानते हैं भारत में कितने रुपये में स्टारलिंक की सर्विस आ सकती है.
Starlink की भारत में एंट्री जल्द हो सकती है. कंपनी ने अपने इक्विपमेंट बेचने के लिए जियो और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. हालांकि, अभी तक स्टारलिंक को अपनी सर्विस शुरू करने की परमिशन भारत सरकार ने नहीं दी है. ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि इसकी कीमत कितनी होगी.
स्टारलिंक कई तरह के प्लान्स के साथ अमेरिका और दूसरे देशों में आता है. भारत की कीमतों का बेहतर अंदाजा हम अपने पड़ोसी देश भूटान से लगा सकते हैं. भले ही भारत में Starlink की सर्विस ना हो, लेकिन भूटान में ये उपलब्ध है.
भूटान में स्टारलिंक के 5 तरह के प्लान आते हैं. इसके अतिरिक्त आपको हार्डवेयर के लिए भी पैसे खर्च करने होते हैं. भारत की करेंसी रुपये और भूटान की करेंसी न्गुलत्रम (BTN) की वैल्यू लगभग एक बराबर है. ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में एलॉन मस्क की स्टारलिंक सर्विस किस कीमत पर लॉन्च होगी.
भूटान में स्टैंडर्ड किट के लिए 33,000 BTN देने होते हैं. इसके अलावा शिपिंग चार्ज अलग देना होगा. फ्लैट हाई परफॉर्मेंस स्टारलिंक किट के लिए 231,000 BTN और शिपिंग चार्ज देने होंगे. वहीं मिनी Starlink के लिए आपको 17,000 BTN और शिपिंग चार्ज देने होंगे. भारत में भी आपको इन हार्डवेयर के लिए इतने ही रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Starlink In India: स्टारलिंक के भारत आने से यूजर्स को क्या फायदा होगा? देखें
इसमें स्टैंडर्ड किट और मिनी किट रेजिडेंशियल यूज के लिए होगा. जबकि फ्लैट हाई परफॉर्मेंस किट का इस्तेमाल बिजनेसेस और इंटरप्राइजेज के लिए होगा. अब बात करते हैं प्लान की.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










