
3 दिन के अंदर Aryan Khan को जमानत जरूरी, वरना 15 नवंबर तक जेल में रहना होगा
AajTak
बॉम्बे हाईकोर्ट को आज से तीन दिनों के अदंर आर्यन की बेल पर फैसला सुनाना ही होगा. कोर्ट को दिवाली ब्रेक से पहले अपना फैसला देना बहुत जरूरी है. अगर आर्यन खान को आज बेल नहीं मिलती तो स्टारकिड को 15 नवंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा.
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. किसी भी वक्त आर्यन खान की जमानत पर फैसला आ सकता है. लेकिन इससे पहले हम आपको बता रहे कि क्यों आर्यन खान के लिए दिवाली ब्रेक से पहले कोर्ट से जमानत मिलना जरूरी है.

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












