
23 पहले सलमान ने इंडस्ट्री में शुरू किया था फटी जींस का फैशन, ये सितारे भी रहे फैन
AajTak
मुख्यमंत्री ने कहा कि "फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों और समाज के सामने क्या उदाहरण पेश करेंगी." मालूम हो कि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे फटी (रिप्ड) जींस पहनकर नजर आते रहे हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ बॉलीवुड से भी विरोध के सुर मुखर होते दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि "फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों और समाज के सामने क्या उदाहरण पेश करेंगी." मालूम हो कि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे फटी (रिप्ड) जींस पहनकर नजर आते रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रिप्ड जींस का कल्चर कहां से शुरू हुआ था? इसकी शुरुआत हुई थी साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार किया तो डरना' क्या से. फिल्म के गाने 'ओ ओ जाने जाना' में सलमान खान रिप्ड जींस पहनकर परफॉर्म करते नजर आए थे. इसके बाद ये ट्रेंड काफी तेजी से वायरल होता चला गया. रिप्ड जींस मार्केट में आ गई और सेलेब्रिटी भी इसे पहने नजर आने लगे.More Related News













