
21 साल की युवती ने शुरू किया बिजनेस, 6 साल में बनी 120 करोड़ की मालकिन!
AajTak
Linda Bytyqi ने 21 साल की उम्र में 4 करोड़ रुपये से भी कम पूंजी के साथ रियल एस्टेट के कारोबार में कदम रखा. लेकिन 6 साल बाद लिंडा के पास 120 करोड़ रुपये की संपत्ति हो चुकी है.
कनाडा के ओंटेरियो की रहने वाली 27 साल की एक महिला ने करीब छह साल में ही करोड़ों की संपत्ति हासिल कर ली है. Linda Bytyqi नाम की इस महिला ने 21 साल की उम्र में 4 करोड़ रुपये से भी कम पूंजी के साथ रियल एस्टेट के कारोबार में कदम रखा. लेकिन लिंडा का दावा है कि छह साल में ही उनकी संपत्ति 120 करोड़ रुपये की हो चुकी है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












