
2025 Chandra Gochar: आंवला नवमी पर चंद्र देव का राशि परिवर्तन, दो राशियों की खुलेगी किस्मत
AajTak
2025 Chandra Gochar: 31 अक्टूबर को अक्षय नवमी है. अक्षय नवमी के दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा की जाती है. इस बार का अक्षय नवमी और खास है क्योंकि इस दिन चंद्र देव मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. चंद्र देव के राशि परिवर्तन से दो राशियों को विशेष लाभ हो सकता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार, 31 अक्टूबर को अक्षय नवमी का पर्व मनाया जा रहा है. यह त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आता है. ‘अक्षय’ का अर्थ होता है नाश न होने वाला या अमर. इसलिए इस दिन किए गए पूजा-पाठ और दान का फल हमेशा के लिए स्थायी माना जाता है. इस दिन लक्ष्मी-नारायण जी की विशेष पूजा की जाती है. साथ ही, आंवले के पेड़ के नीचे भोजन बना कर भगवान शिव और विष्णु जी को भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर चंद्र देव अपनी राशि बदलेंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र देव हमारे मन, भावनाएं, मानसिक संतुलन और परिवारिक जीवन के कारक माने जाते हैं. उनके राशि परिवर्तन से हमारी मानसिक स्थिति और जीवन में बदलाव देखने को मिलते हैं. इस बार, मंगलवार, 31 अक्टूबर को सुबह 06:48 बजे चंद्र देव का राशि परिवर्तन होगा. चंद्र देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ राशि में चंद्र देव दो दिनों तक रहेंगे. इसके बाद चंद्र देव मीन राशि में गोचर करेंगे. जानते हैं चंद्र देव के राशि परिवर्तन से कौन सी दो राशियों को लाभ होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. इन्हें आत्मा, शक्ति, नेतृत्व और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है. सूर्य और चंद्र का संबंध मित्रवत का है. इसका अर्थ यह है कि चंद्र देव सिंह राशि पर अपनी दृष्टि डालें तो सकारात्मक प्रभाव अधिक मिलता है. इस बार चंद्र देव का राशि परिवर्तन होने के दौरान सिंह राशि पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है. राशि परिवर्तन के समय चंद्र देव सिंह राशि के चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालेंगे. चतुर्थ भाव घर, मां, परिवार, शिक्षा और भावनात्मक सुख का कारक माना जाता है.
सिंह राशि वालों को परिवार और घर का सुख प्राप्त होगा. घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी. परिवार के सदस्यों के साथ संबंध मजबूत होंगे.चतुर्थ भाव पर चंद्र देव की दृष्टि से मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता मिलेगी. परिवार और बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह में वृद्धि होगी. छात्रों और विद्यार्थियों के लिए यह समय लाभकारी है. नए ज्ञान अर्जित करने और रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










