
2023 तो हुआ पार... 2024 में विपक्षी एकता कितनी दमदार?
AajTak
नए साल का आगाज हो गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए, कांग्रेस के पास 270 सीटें रहेंगी और बाकी 270 सीटें अन्य सहयोगी दलों को दी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फ़ॉर्मूला का क्या रहेगा, इस पर अभी सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस पार्टी, 'इंडिया' गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी है. ऐसे में पार्टी के सामने अब सीट शेयरिंग की सबसे बड़ी चुनौती है.

कांवड़ यात्रा शुरू होते ही दिल्ली में मांस की दुकानों को बंद कराने की पहल शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने जंगपुरा में दुकानों के शटर खुद बंद करवाए. हालांकि सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक आदेश नहीं है. विधायक ने कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने की बात कहते हुए गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था.

गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे की जांच से जुड़ी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. देशभर में इस रिपोर्ट को लेकर चर्चा और सवाल उठे हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह रिपोर्ट केवल प्रारंभिक है और अभी इसका अंतिम फैसला नहीं माना जाना चाहिए.