
16 साल की एक्ट्रेस ने TV पर दिए इंटीमेट सीन, हुआ हंगामा, कौन है ये हसीना?
AajTak
टीवी शो 'रिमझिम: छोटी उम्र बड़ा सफर' भी विवादों में हैं. दंगल टीवी के इस शो में नाबालिग लीड हीरोइन को अपने मेल को-स्टार के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. शो में 16 साल एक्ट्रेस यशिका शर्मा और 24 साल के हिमांशु अवस्थी लीड रोल में हैं.
More Related News

इस वीकेंड अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारा नया कंटेंट रिलीज हो रहा है. इसमें आपको थ्रिलर, ड्रामेटिक रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर जैसे कई शानदार ऑप्शन्स मिलेंगे. ये कुछ बेहतरीन हालिया रिलीज हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड छोड़ना नहीं चाहेंगे. अगर आप कुछ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.












